दोस्तों क्या आप Demat Account खोलना चाहते है पर नही जानते कि Demat Account कैसे खोले, तो अंत तक बने रहिए। जिस तरह बैंक में एक चालू और बचत, खाते का संचालन होता है ठीक वैसे ही Demat Account ने Share Market में ट्रेडिंग और निवेश को बना दिया है.
जब कोई डीमैट खाता खोलता है तो निवेशको को कई विकल्प दिए जाते है और ये तय करना होगा आपको किस डीपी का चयन करना है. यहाँ एक बात की जानकारी जरुर होनी चाहिए कि जब भी आपके डीमैट अकाउंट में ट्रांजेक्शन होता है तो उसका चार्ज Pay करता पड़ता है इसके बारे में आपको नीचे विस्तार से बताया गया है. हर एक ब्रोकर का अपना अलग Charge होता है इसलिए पहले आप सभी ब्रोकर्स फर्म्स के Charges Plan के बारे में जानकारी हासिल करे तभी डीमैट अकाउंट ओपन करवाएं.
डीमैट अकाउंट कैसे खोले ?
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए निवेशक को सेबी से पंजीकृत डिपोजटरी Particioent के साथ डीमैट अकाउंट खोलने की आवश्यकता है. डीमैट अकाउंट 3 दिन में खुल जायेगा और इसको खोलने के लिए आपको डिजिटल फॉर्म भरना होगा. जिसके बाद आपके कुछ जरुरी दस्तावेज लगेंगे जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि. आपको इन पर्सन वेरिफिकेशन करना होगा जिसे ब्रोकर करते है. डीमैट अकाउंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से खोला जा सकता है और नीचे आप ऑनलाइन डीमैट अकाउंट और ऑफलाइन डीमैट अकाउंट खोलने के बारे में जान पाएंगे.
डीमैट अकाउंट के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स लगते है ?
अगर आप डीमैट अकाउंट खोलना चाहते है तो आपके पास नीचे बताये गये सभी जरुरी दस्तावेज होना जरुरी है. इनमे से एक भी नही होगा तो आपका अकाउंट Open नही होगा.
- पहचान प्रमाण पत्र
- आपका एड्रेस प्रूफ
- आय प्रमाण पत्र
- आपका पैन कार्ड
- बैंक का प्रमाण / कैंसल चैक
- 3 पासपोर्ट आकार वाली फोटो
डीमैट अकाउंट के शुरूआती और सालाना Charges कितने होते है
डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए अलग अलग शुल्क है ये 6 तरह के Charges होते है आइये जानते है इनके बारे में ..
अकाउंट ओपनिंग चार्ज
डीमैट अकाउंट खुलवाने पर आपको जो शुल्क देना होगा उसे अकाउंट ओपनिंग चार्ज कहते है और ये वन टाइम Free होती है। यानी पहली बार अकाउंट खुलवाने पर आपको कोई पैसा नही देना होगा. जबकि कुछ बैंक अकाउंट क्लोजिंग चार्ज भी लेते है.
ब्रोकर चार्ज
आप अपने अकाउंट से जो भी शेयर खरीदते और बेचते हो उसपर ब्रोकर का चार्ज बनता है और सभी ब्रोकर के अलग अलग चार्ज होते है.
फंड ट्रांसफर चार्ज
पेमेंट, NEFT/RTGS/IMPS और चेक से ट्रांसफर किये फंड के लिए ब्रोकर कोई चार्ज नही लेते है.
सालना चार्ज
ब्रोकर डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट पर सालभर का मेंटेनेंस चार्ज लगाते है जोकि 150 रूपये से लेकर 900 रूपये तक होते है.
DP Charges
ये Charges केवल डिलीवरी पर लगते है जब आप सेल करते है तब DP चार्ज लगते है. अलग अलग ब्रोकर के अपने अपने चार्ज होते है वैसे ये 12 रूपये से 30 रूपये के बीच में होते है.
कॉल एंड ट्रेड Charges
जब आप डीमैट अकाउंट बनाते है तो उससे 3 तरीके से शेयर खरीद और बेच सकते है इसमें जो तीसरा तरीका होता है जिससे आप ब्रोकर या मैनेजर को सीधा कॉल कर सकते है इसके चार्ज देने पड़ते है इसके लिए 15 से 20 रूपये देने पड़ते है हालांकि सभी ब्रोकर अलग अलग चार्ज लगाते है.
ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोले ?
सबसे पहले इसकी website पर जाइए इसके बाद आपको रजिस्टर करना है. जिसमे आपको क्या क्या भरना होगा ?
- नाम
- पिता जी का नाम
- जन्मतिथि
- उम्र
- पैन कार्ड
- आधारकार्ड
एक तरह से आपको अपना फॉर्म भरना है जिसमे आपसे आपके बारे में ही बेसिक जानकारी पूछी जाएगी तो जाहिर सी बात है आप इस फॉर्म को खुद भर सकते है.
- मोबाइल नंबर डालने पर आपको OTP भरना होगा या अगर आप Gmail से रजिस्टर करते है तो वहां OTP आयेगा.
- अब आधार कार्ड या पैन कार्ड स्कैन करना होगा.
- आधार कार्ड से आपका जो मोबाइल नंबर लिंक्ड होगा.उसपर OTP आएगा जिसे आपको भरना होगा. एक बात का ध्यान दें आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड दोंनो एक दुसरे से जुड़े होने चाहिए और आधार कार्ड से जुड़ा फोन नंबर एक्टिव होना चाहिए.
- OTP डालते ही अकाउंट को एक्टिव होने में 48 से 72 घंटे का समय लगता है.
- अब आपको एक यूजर ID पासवर्ड देगा जिसे आपको app में भरना होगा.
- इसके बाद आप इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है.
ऑफलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोले ?
ZERODHA पर आप ऑफलाइन डीमैट अकाउंट खोल सकते है अब अगर आपको इसमें अकाउंट खोलना है तो इसके बारे में जानकारी भी होनी चाहिए, आखिर जेरोधा क्या है. जेरोधा जोकि एक बेंगलुरु स्थित डिसस्काउट ब्रोकर है और ये भारत का नंबर वन डिस्काउंट ब्रोकर है. अब इनके साथ आपको ऑफलाइन खाता कैसे खोलना है उसके बारे में बताते है स्टेप टू स्टेप करके
- सबसे पहले आपको इनका फॉर्म download करना होगा जोकि इनकी website पर आसानी से मिल जायेगा. या फिर आप डिजिटल ब्लॉगर डॉट कॉम से भी ले सकते है.
- फॉर्म का प्रिंट आउट निकाले और उसे भरे .
- इस फॉर्म में पूछी जाने वाली सारी जानकारी भरकर आपको इनके एड्रेस पर भेजना होगा. ( एड्रेस फॉर्म में से ले सकते है )
- आपको कुछ डोक्युमेटेशन भी करनी होगी जिसमे ट्रेडिंग और डीमैट खाते के आवदेन पत्र के अलावा नामाकंन पत्र, पॉवर ऑफ़ अटर्नी भी देना होगा.
- पैन कार्ड और आधार कार्ड सबसे जरुरी दस्तावेज है.
जेरोधा जोकि ऑफलाइन खाता खोलने का एक अन्य तरीका है क्योंकि इसमें आप फोन करके भी डिटेल ले सकते है. ऑफलाइन ट्रेडिंग के लिए आपको लैपटॉप, फोन की जरूरत नही होती है आप एक कॉल करके अपने विवरण के बारे में जानकारी ले सकते है. हालांकि इसका नुक्सान भी है कि आपको बार बार ट्रेड को फोन करके ही हर बार अपने लेन देन के बारे में पूछना होगा.
हमने क्या सीखा
तो दोस्तों हमने आपको उपर डीमैट अकाउंट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है और अगर आपको पता होगा डीमैट अकाउंट क्या है इसके कैसे ओपन करते है इसके लिए ब्रोकर कितने पैसे लेता है तो आपको इन्वेस्ट करने में आसानी होगी. आप सीधा ब्रोकर से बात करके उससे चार्ज की बात कर सकते है लेकिन अगर आपको इसके बारे में जानकारी नही होगी तो ब्रोकर अपनी मर्जी से कोई भी चार्ज आपसे वसूल सकता है.